पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चैक करें ऑनलाइन Check Pan Card Status in Hindi:
पैन कार्ड का स्टेटस जाने के लिए कृपया करके निचे लिखे गए स्टेप्स को फॉलो करे.
2. Application Type सलेक्ट करें (PAN-new/Change Request सलेक्ट करें)
3.इसके बाद दूसरे वाले भाग में पेन कार्ड एप्लाई करने के दौरान दी गई स्लिप पर लिखा ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरें।
अगर आपके पास एकनॉलेज नंबर नहीं है तो अपना पूरा नाम और जन्मतिथी द्वारा भी स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
4.सिक्योरिटी कोड को एंटर करे.
5.Submit बटन पर क्लिक करे.
पैन कार्ड का स्टेटस आपकी स्क्रीन पे दिख जायेगा
यदि आप किसी भी कठिनाई हो रही है तो कृपया यहां कमेंट करें कि हम समाधान प्रदान की कोशिश जरूर करेंगें।